आँवला – युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग समाप्त करने की दिशा में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए लगातार अर्चना राजपूत कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विद्यालय की छात्राओं एवं आम जनता को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को छोड़ने तथा स्वच्छता को अपनाने की जानकारी प्रदान की जा रही है
सिंगल यूज प्लास्टिक, को समाप्त करने हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम में सहभागिता हेतु अर्चना राजपूत द्वारा विद्यालय की छात्राओं को शपथ भी कराई गईl तथा छात्राओं को बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक कौन-कौन सी होती है ,इसके अंतर्गत पानी की खाली बोतलें, रैपर ,खाली डब्बे, इत्यादि का प्रयोग ना करने हेतु प्रेरित किया गया lछात्राओं ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने हेतु सहयोग करने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व स्वयंसेविका प्रिया आर्य राष्ट्रीय पुरस्कार 2017-18 द्वारा भी छात्राओं को जानकारी दी गई l विद्यालय का स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा