रिपोर्ट – परशुराम वर्मा
देश में गरीब मजदूरों के लिए महात्मा गांधी रोजगार योजना की शुरुआत की गई . जिसके तहत मजदूरी करने बालो को उनके गांव में ही काम मिल जाएगा, लेकिन ठीक उल्टा बरेली जिले के रामनगर ब्लॉक के गाँव ब्योधन बुजुर्ग में देखने को मिल रहा है।यहां लोगों का आरोप हैं की नरेगा मजदूरों को 8 माह से मजदूरी नहीं मिली हैं. कुछ फर्जी नाम भी नरेगा में जोड़ दिए गए हैं,जिन्हें लगातार मजदूरी भी मिल रही है . अधिकारियों से इस मामले की शिकायत भी की गई . आपको नरेगा मजदूरों की आवाज को दिखाते हैं.
मजदूर भाइयों का कहना हैं की कई बार ब्लॉक में वीडियो साहब को , बरेली के कई अफसरों के यहाँ शिकायत कर चुके हैं. पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। इसके बारे में ब्लाक रामनगर के वीडियो सहाब से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस की जाँच कराई जा रही हैं , दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।