बरेली: रोजगार सेवक की दबंगई से मनरेगा मजदूरो में रोष,नही मिला मार्च से रुपया

प्रधानमंत्री जी ने गरीब मजदूरों को रोजगार देने के लिए मनरेगा की शुरुआत की . इसमें कोशिस की गई की समय से मजदूरों को काम मिले और समय से मजदूरी की रकम भी. लेकिन कई जगहों पर आये दिन शिकायते आती रहती हैं. इस कड़ी में जनपद बरेली के रामनगर ब्लॉक के गाँव ब्योधन बुजुर्ग में मनरेगा मजदूरों का आरोप है की उनका बीती मार्च से अब तक रोजगार सेवक ने कोई मजदूरी नही दी है.

यहाँ लोगों का कहना है की कुछ फर्जी नाम भी नरेगा में जोड़ दिए गए हैं,जिन्हें लगातार मजदूरी मिल रही है ,जिसकी जाँच होनी चाहिए . कुछ दिन पूर्व वीडियो को लिखित शिकायत दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. हमने भी मामले की सटीकता से जानकारी जुटाने की कोसिस की ताकि मसले को सही समझा जा सके. लेकिन पड़ताल अभी जारीहै.