बरेली – जिला अधिकारी ने मीरगंज तहसील समाधान दिवस में सुनी जन शिकायतें
तहसील समाधान दिवस में शिकायत कर्ताओं की लगी लम्बी लाईन
एक दिव्यांग शिकायत कर्ता अपनी शिकायत करने बील चेयर से पहुँचा शिकायत करने उसने शिकायती पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी को बताया में दिव्यांग हूँ उम्र 60 साल है मेरा कोई नही है में अंत्योदय कार्ड और इलाज को आयुष्मान बनबाने को कई बार एसडीएम और पूर्ति कार्यालय के चक्कर काट चुका मगर हर बार जांच के नाम पर लौटा दिया जाता है
समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें पूर्ति कार्यालय से सम्बंधित राशनकार्ड बनबाने और यूनिट जुड़बाने को लेकर आई
तहसील समाधान दिवस में सभी बिभाग के अधिकारी रहे मौजूद
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा