बरेली – मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान कार्यवाही न होने पर बैठेंगे भूख हड़ताल पर।

बरेली/मीरगंज – फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने बताया किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक एवं मीरगंज एसडीएम को ज्ञापन दे चुके हैं उसके बाद भी कार्रवाई न होने पर सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। उसके बाद भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो अनशन शुरू कर दिया जाएगा।
धरना स्थल पर तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान, तहसील संरक्षक राकेश कुमार, बरेली जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर अरविंद सिंह, तहसील उपाध्यक्ष ठाकुर महावीर सिंह, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष झंडू सिंह गंगवार, डॉ मुदित सिंह, हरिशंकर, विशाल एडवोकेट, ब्लॉक अध्यक्ष शेरगढ़ अब्दुल वाहिद, जितेंद्र श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश गुप्ता, जमुना प्रसाद, पंकज शर्मा, ओमपाल यदुवंशी आदि किसान मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा