बरेली – मीरगंज थाना पुलिस ने अपहरण मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

बरेली/मीरगंज – मीरगंज थाना क्षेत्र के विकास अपहरण मामले में मीरगंज थाना पुलिस ने वार्ड 30 के जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी दंपति समेत 4 लोगों को आज विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज का न्यायालय के समक्ष पेश किया वहां से चारों लोगों को जेल भेज दिया गया है l
यहां बता दें कि 3 अप्रैल 2023 को रात्रि के दौरान मीरगंज कस्बा के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी विकास संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था इस प्रकरण में मीरगंज कोतवाल हरेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता निरंजन यदुवंशी व उनकी पत्नी मंजू यदुवंशी एवं जाम के ग्राम प्रधान समरपाल यादव उनके भाई विनोद यादव को हिरासत में ले लिया था उन्होंने बताया कि लापता विकास की मां मीरा देवी की ओर से पहले ही धारा 302 मैं दर्ज मुकदमा को धारा 364 , 120 बी 323,एवं धारा 201 में तब्दील कर सभी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान विवेचना घटनास्थल ग्राम ठिरिया खुर्द से विकास की पहनी हुई हवाई चप्पल और उसके मोबाइल की डिस्प्ले एवं घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद हुई है उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी उनकी पत्नी मंजू यदुवंशी जाम के प्रधान समर पाल और उनके भाई विनोद का मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया । मीरगंज के आसपास क्षेत्र में जिला पंचायत निरंजन यदुवंशी की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बनी रही इस दौरान काफी भीड़ देखी गई
। उधर लापता विकास का अभी कहीं पता नहीं चल सका है इस प्रकार में मीरगंज क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा