संकल्प सामाजिक एवम् साहित्यिक संस्था के तत्वाबधान में आज के.डी.एम. इंटर कॉलेज के प्रांगण में वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रदेश के वन एवम् पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर अरुण कुमार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। मंत्री अरुण कुमार के साथ संस्था के पदाधिकारी तथा कॉलेज के शिक्षकों ने बीस छायादार वृक्ष लगाए।
वृक्षरोपण के उपरांत कॉलेज सभागार में विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने की।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि छायादार वृक्ष धरती के तापमान को कम करते है और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । उन्होंने छायादार वृक्ष लगाने के लिए संकल्प संस्था की सराहना की। उन्होंने सभी को इन वृक्षों के संरक्षण की शपथ दिलाई।