बरेली – देश प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पत्रकारों पर फर्जी मुकदमों के विरोध में आज आंवला तहसील परिसर में राष्ट्रपति महोदय के नाम उप जिला अधिकारी आंवला को सौंपा ज्ञापन योगी कल्याण समिति के संस्थापक योगी विजय देव नाथ महाराज ने बताया बिहार के पत्रकार मनीष कश्यप द्वारा सच्चाई दिखाने पर उसके खिलाफ जो कार्रवाई की गई है हम उसका विरोध कर रहे हैं चंदौसी के एक पत्रकार द्वारा मंत्री से विकास कार्य को लेकर पूछे गए सवालों पर पत्रकार को सरेआम हथकड़ी लगाकर गिरफ्तार किया गया कहने को तो पत्रकार चौथा स्तंभ है पर जमीनी हकीकत कुछ और है योगी विजय देव नाथ महाराज ने बताया कि अगर मुझे जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के हित में चंदौसी और बिहार जाकर अपनी गिरफ्तारी भी दूंगा इतना ही नहीं अगर भविष्य में भी किसी पत्रकार के साथ ऐसी दोबारा घटना होती है तो हमारी सीमित भी चुप नहीं बैठेगी भूख हड़ताल से लेकर धरना प्रदर्शन तक करेंगे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा हम इन दोनों घटनाओं की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं हमारा संगठन यह मांग करता है कि इन दोनों के साथ न्याय होना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार संत प्रसाद शर्मा ने कहां की कहने को तो हमें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन हमारा मान सम्मान जमीनी स्तर पर नहीं हम लोग जो सच्चाई दिखाते हैं उन पर अक्सर ऐसे केस लगाए जा रहे हैं जिसकी हम कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हैं राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा ने कहा अगर भविष्य में ऐसे किसी भी पत्रकार के साथ कोई घटना घटित होती है तो पूरे देश में कहीं पर भी हो हम उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे पत्रकारों के साथ ऐसा सोतेला दुर्भाग्य नहीं होना चाहिए इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश यादव मीडिया प्रभारी सद्दाम खान राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शाहनवाज खान पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह यादव अर्जुन दिवाकर चंद्रपाल यादव शाहनवाज खान गुड्डू यादव वीरेंद्र नरेश आशीष कठेरिया रामू कठेरिया उमाशंकर कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा