बरेली- 31 दिसम्बर को अमित शाह के बरेली आगमन को लेकर हुई बैठक

बरेली : सर्वविदित है कि गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी की जन विश्वास यात्रा का समापन बरेली में होने की संभावना है जिसके चलते जिलाध्यक्ष देवीसिंह द्वारा एक बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव शुक्ला जी के निवास/कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें रैली के रास्ते में केसरिया हिन्दू वाहिनी का एक स्टॉल लगाने की राय दी गयी जिसमें बैनर, फूल मालाएँ, अंगवस्त्र आदि के इंतजाम करने की चर्चा की गयी। देवी सिंह जी ने कहा कि केसरिया हिन्दू वाहिनी अपने हिन्दू ह्रदय सम्राट गृहमंत्री जी के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेगी हम सब को अपनी एकजुटता दिखानी है और हिंदुओं को एक करने में अपनी ऊर्ज़ा लगानी है।
संजीव शुक्ला जी ने बताया कि चूंकि बरेली में ये हमारा पहला कार्यक्रम होगा इसलिए इसमें हमारा एक तरह से शक्ति प्रदर्शन व सहयोगात्मक रवैया भी नज़र आना चाहिए। इसलिए सभी पदाधिकारी अपने अपने काम बांट लें ताकि किसी त्रुटि की गुंजाइश न रहें, हम सबको पूरी जिम्मेदारी से इस कार्यक्रम को करना है।
बैठक में राजीव श्रीवास्तव, राजीव सक्सेना, अमित पाठक, योगेश कुमार व मीडिया प्रभारी सचिन श्याम भारतीय उपस्थित रहे।