बरेली – सिरौली थाना क्षेत्र में आग लगने से मीडिया कर्मी का हुआ हजारों का नुकसान।

आँवला – सिरौली थाना क्षेत्र के गांव लीलौर सहसा के मीडिया कर्मी के घर के पास भूसे में आग लग गई जिसमें हजारों का सामान राख हो गया एक गाय भी गम्भीर रूप से झुलस गई।
लीलौर के आशीष शर्मा मीडिया कर्मी है। सोमवार को उनके भूसे के बोंगे में मोहल्ले के कुछ शैतान बच्चों ने आग लगा दी। कुछ ही देर में आग उग्र हो गई। आग की ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोग दौड पडे इसी बीच फायर ब्रिगेड को फोन लगाया पर फोन नहीं लगा ‌ । ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया तब तक आग में पशुओं को खिलाने के लिए भूसे के दो बोंगे जल गए

बताया गया कि घर के पास पड़ा सामान भी जल गया ‌ एक गाय भी गम्भीर रूप से झुलस गई।

फायर ब्रिगेड से उठा लोगों का भरोसा

फायर ब्रिगेड 101 को कई बार किया फोन लेकिन नहीं लगा । बाद में लोगों ने फायर ब्रिगेड के नम्बर से हार मान ली , ग्रामीणों का 101 हेल्पलाइन से भरोसा उठा।

ग्रामिणों की कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे बाद पाया आग पर काबू ।

बता दे कि आग की लपटे इतनी तेज थी जिस पर काबू पाना मुश्किल था । लेकिन ग्रामिणों ने कडी मेहनत कर दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया ।आग पर काबू पाने के लिए बरसेर सब स्टेशन ने ग्रामिणों का साथ दिया बताया गया कि यदि बरसेर बिजली घर पर फोन करने के बाद आग बुझाने को लाइट लगा दी गई जिससे ग्रामीणों ने समरसेबल के पानी से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। इसीलिए बरसेर सब स्टेशन के कर्मचारियों का ग्रामीणों ने धन्यवाद किया

शैतान बच्चों के खिलाफ चौकी नबाबपुरा में तहरीर दी गई है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा