बरेली :देवकोला की रहने वाली नीरज पत्नी राजवीर का शव उसके घर में कुंडे में रस्सी के सहारे लटका मिला। राजवीर का कहना है कि उसकी पत्नी नीरज बीमार रहती थी और आए दिन वो अपने जीजा के घर जाने को कहती थी। शनिवार को कमरे के अंदर कुंडे में रस्सी डालकर फांसी लगाकर उसने अपनी जान दे दी कमरे को अंदर से बंद कर लिया था पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर आकर दरवाजा तुड़वाकर महिला को फांसी के फंदे से नीचे उतारा
बरेली :सन्धिग्ध अवस्था मे फांसी पर झूलती मिली 2साल पहले की विवाहिता
