बरेली – भूख हड़ताल के 5 वे दिन महंत योगी विजय देव नाथ महाराज की हालत बिगड़ी तहसीलदार रश्मि कुमारी ने जूस पिलाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कराई खत्म 1 सप्ताह का दिया समय।

बरेली/आंवला – बिशारतगंज रेलवे स्टेशन से भिंडोरा अड्डा रोड की हालत जर्जर होने एवं ग्राम बेहटा बुजुर्ग में दो अन्य रोड बिजली समस्याओं को लेकर खड़ेश्वरी तपस्वी महंत योगी विजय देव नाथ महाराज जी ने दिनांक 11.6.2023 से भिंडोरा अड्डा हाईवे पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर खड़े हुए कि जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी हाईवे रोड भी जाम किया गया पुलिस से काफी नोकझोंक भी हुई मगर योगी महाराज टस से मस नहीं हुए कोई समस्या का समाधान ना होते देख योगी बाबा ने जलपान भी त्याग दिया आज जब भूख हड़ताल के पांचवें दिन योगी बाबा की हालत बिगड़ती देख आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची डॉक्टरों की जांच करने के बाद योगी बाबा का वजन भी काफी घट गया पल्स व अन्य शरीर में विकृति आना शुरू हो गई इसी को देखते हुए आंवला तहसीलदार रश्मि कुमारी भी पहुंच गई काफी समझाने के बाद सभी समस्याओं की मांगों को 1 सप्ताह में हल करने का आश्वासन देते हुए योगी बाबा बमुश्किल माने और बाबा को जूस अपने हाथों से पिलाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कार्यक्रम को समाप्त कराया और कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों से बात कर ली गई है और उन्होंने अपने कार्यालय पर सभी अधिकारियों को बुलाया समस्याओं का जल्द ही समाधान कराया जाएगा । तहसीलदार रश्मि कुमारी नायब तहसीलदार दीपक कुमार बिशारतगंज क्राइम स्पेक्टर अर्जुन सिंह यादव एसआई देवेंद्र सिंह यादव के साथ मौजूद रहे योगी कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश यादव प्रदेश मीडिया प्रभारी सद्दाम खान मंडल मीडिया प्रभारी बबलू सागर जिला मीडिया प्रभारी सूरज सागर बिशारतगंज नगर अध्यक्ष रवि साहू और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा