बरेली – नगर निगम के सौजन्य से कुंजिका अंतोदय सेवा समिति द्वारा स्वच्छता अभियान के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ताई कमांडो के बच्चों के साथ ग्रेटर ग्रीन पार्क हारूनगला में किया गया जहां बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया क्योंकि आने वाली पीढ़ी ही देश का भविष्य है लोग को भी साफ सफाई से रहना होगा लोगों को यूथ एंपावरमेंट टीम के संस्थापक अनुष्का चौहान जी की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया साथ ही कुंजिका अंतोदय सेवा समिति की अध्यक्ष संगीता सक्सेना ने भी स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया इन लोगों को अपने निजी जीवन में हैं स्वच्छता की आदत डाल लेनी चाहिए सारी बीमारियों का सार गंदगी में निहित है हम खुद भी रहे व लोगों को भी स्वच्छ रहने के लिए जागरूक करें। पॉलीथिन के प्रयोग को प्रतिबंधित करें, कूड़े व सूखे कूड़े को घर से ही अलग करके सफाई कर्मी को दीजिए और अपने आसपास के वातावरण कि स्वच्छता का ध्यान प्रत्येक व्यक्ति रखें ,यह किसी एक का दायित्व नहीं है यह मोहल्ले के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कूड़ा हमेशा डस्टबिन में ही डालें। कार्यक्रम मे प्रियंका आदि का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा