बरेली-आम आदमी की जेब पर रसोई गैस चोरो का डांका

बरेली: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही है पूरी गैस, बीच में बैठे गैस कटिंग माफिया पूरी तरह से डिलीवरी मैन की मिलीभगत से गैस कटिंग का कारोबार भरपूर मात्रा में जोरों से चला रहे है । वहीं पर गरीबों के घर का चूल्हा जलाने वालों पर खासा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है एलपीजी गैस बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के करगैना में बड़े आराम से खुलेआम कार में डाली जा रही है, एलपीजी गैस कारोबारी रोधी मिलक के मोड़ पर बदायूं रोड पर काके किचन सेंटर के नाम से काके सक्सेना की गोदाम बना हुआ है गोदाम में बीच में कारोबारी ने पल्ली लगा रखी है जिससे कोई रसोई गैस वाले सिलेंडर न देख सके यह सारा कारनामा हमारे कैमरे में कैद हो गया । गैस डालते समय कार में भी कुछ दिनों पहले एक हादसा हुआ था जो कि घर पर कार में गैस डालते समय आग लग गई थी ऐसे हादसे आए दिन बीच सड़क पर कारों में होते रहते हैं । जाने वाली बात तो यह होगी ऐसे गैस के माफियाओं पर विभाग से कार्यवाही क्यों नहीं होती बरेली में कोई एक माफिया नहीं है यह बात मैं केवल करगैना की कर रहा हूं जहां पर विपिन टिफिन सेंटर है शिव साईं किचन सेंटर यह सारे माफिया बड़े आराम से गैस की कटिंग करते हैं । कई बार इसकी खबर डीएसओ को दी गई लेकिन उन्होंने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है अब देखना यह होगा इंडियन ऑयल या डीएसओ कोई कार्रवाई करता है या नहीं ।