आंवला – 2024 लोक सभा चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी दल अपने अपने गुणा भाग में लग गए है भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से जनपद शाहजहांपुर विधायक रहे नीरज मौर्य पर दांव लगाया है तो अभी बसपा ने अपने पत्ते नहीं खोले है। लेकिन राजनीतिक पंडितों की माने तो इस बार आंवला 24 लोकसभा चुनाव घमासान रहेगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी भी लगातार तैयारी कर रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चहाती है ।. क्योंकि । नीरज मौर्य भले ही नये हो लेकिन लोगों का मानना से है । 2007 में बसपा ने पंडित आरके शर्मा पर दांव खेला था जिसमें पंडित आरके शर्मा विजय हुए थे। लोगों का मानना है की धर्मेंद्र कश्यप कई बार आंवला से सांसद रहे लेकिन अबकी बार नये प्रत्याशी को देखा जाये यह सिलसिला रहा तो आंवला लोक सभा का रण घमासान होगा।
द दस्तक 24 न्यूज़ चैनल टीम की खास बात चीत में समाजवादी पार्टी से लोक सभा प्रत्याशी नीरज मौर्य ने बताया कि हम जनता के बीच बेरोजगारी आंवला क्षेत्र की सड़क खराब होने पर लोकसभा आंवला की जनता के बीच जा रहे हैं जहां पर लोगों से पता लग रहा है की वर्तमान सांसद आंवला से कई बार सांसद रहे हैं लेकिन फिर भी आंवला में इतना पिछड़ा विकास क्यों है हमें उम्मीद है लोकसभा आंवला क्षेत्र की जनता हमारे साथ है और हम अपेक्षा रखते हैं कि हम आंवला लोकसभा से हमें भारी बहुमत से जीत हासिल होगी लोकसभा आंवला की जनता हमारे साथ है।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा