बीती रात lockdown में काम न चलने के कारण सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गाँव वंशीनग्ला का पप्पू मौर्य ऑटो रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन करता है लेकिन lockdown में काम न चलने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गयी और खाने तक के लाले पड़ गए तो तंग आकर उसने जहर खा कर अपनी जीवन लीला को समाप्त करना चाहा,पता चलने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ उसकी हालत में सुधार है।
बरेली-लॉकडाउन की बजह से आई आर्थिक तंगी नही झेल पाया तो खा लिया जहरीला पदार्थ
