बरेली – लेखपाल और कानूनगो की गलत नीतियों का स्थानीय लोगों ने किया विरोध ।

आँवला – लेखपाल व कानूनगो की गलत नीतियों का स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो तहसीलदार ने समस्या का किया समाधान. बिशारतगज प्रदेश सरकार की शक्ति के बाद भी राजस्व विभाग के लेखपाल और कानूनगो सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. बिशारतगंज वार्ड नंबर 8 के सभासद पति हनीफ अंसारी ने बताया हमारे द्वारा चकरोड़ की पैमाइश की तहसील दिवस में शिकायत करने पर लेखपाल और कानूनगो ने मौके पर आकर गलत तरीके से पैमाइश की. जिसका हम लोगों ने विरोध किया तो तहसीलदार साहब आए और उन्होंने सही पैमाइश करके हम लोगों का रास्ता निकलवा दिया. सभासद पति ने बताया कि आगे जा के यह रास्ता रेलवे वाले अधिकारी बताते हैं राइस मील में है रेलवे की जगह में नहीं है. राइस मील वालों ने बताया हमारी जगह और रेलवे की जगह के बीच में एक रास्ता है, जिसको रेलवे अपना बता रहा है. हम लोग इस पर काफी समय पहले से मुकदमा भी लड़ रहे हैं. मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा