आँवला – आँवला तहसील के ब्लाक रामनगर की ग्राम पंचायत तिगरा खानपुर में संविलियन विद्यालय में कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए लेखपाल नारायण सिंह ने ग्राम वासियों को मीटिंग कर धान की पराली ना जलाए जाने के संबंध में निर्देश दिए और बताया कि इस समय शासन के सख्त कड़े निर्देश हैं यदि कोई व्यक्ति खेत में या अन्य जगह पर पराली जलाते हुए पकड़ा गया या जानकारी हुई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी एवं 2500 रूपये से लेकर 15000 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा एवं प्राथमिकी दर्ज कर जेल भी भेजा जा सकता है। इस समय सरकार पुलिस प्रशासन कृषि विभाग ब्लाक इत्यादि के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति इस तरीके की घटना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र पाल सिंह ,इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, पुष्पेंद्र कुमार ,संतोष कुमार वर्मा, इसहाक बाबू, सरिता कुमारी, रोजगार सेवक अमरपाल, रामअवतार, सोमवती जोगराज, प्रेमचंद, मोहर सिं,ह जयपाल, सुनील, हिमांशु इत्यादि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा