बरेली :सिरौली थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर में पट्टे की जमीन पर 27 साल के बाद मिला कब्जा

आँवला – गांव केसरपुर में एक पट्टे की जमीन पर 27 साल में पट्टेधारक को कब्जा मिल पाया। अधिकारियों ने भारी पुलिसबल की मौजूदगी में कब्जा दिलवाया है। गांव में पुलिस बल लगा दिया गया है। गांव केसरपुर के रमेश लोधी को 1993 में नसबंदी के दौरान गांव में ही पट्टे की जमीन दी गई थी। पट्टा होने के बाद ही उस जमीन पर गांव के ही दूसरे समुदाय के साबिर ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। रमेश ने जिसकी शिकायत पुलिस से की तो निर्माण कार्य तो आगे का बंद हो गया था। इसके बाद रमेश ने कब्जा करना चाहा परंतु दूसरे समुदाय विशेष का वर्चस्व अधिक होने के कारण उनको कब्जा नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद मामले को न्यायालय की शरण ली। कई साल न्यायालय में मामला विचाराधीन रहा । अंततः रमेश को मुकदमें में जीत हासिल हुई। पर कब्जा फिर भी नहीं मिल पाया। रमेश ने कब्जे को लेकर प्रशासन से मांग की दो वार अवैध कब्जा ढहाने को आदेश जारी किए गए पर पर्याप्त पुलिस बल न मिलने के कारण कब्जा नहीं हटवाया जा सका। इसके बाद 23 जुलाई को अवैध कब्जा हटाकर पट्टे धारक को कब्जा दिलवाने के फिर कड़े निर्देश हुए । इस आदेश पर गुरुवार को कब्जा हटवाने के लिए गांव में चार थानों की भारी पुलिस फोर्स व पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई। कुछ ही देर में पूरा मोहल्ला छावनी में तब्दील कर दिया गया तभी राजस्व विभाग की टीम ने पट्टे की पैमाईश की और जेसीबी चलवाकर अवैध निर्माण ढहा दिया गया तथा पट्टे धारक को बुनियाद भरवाकर पूरा कब्जा दिलवाया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर नरेश कुमार त्यागी, एस एस आई सुपेन्दर मलिक कानून गो झम्मन लाल, लेखपाल जुगेंद्र सिंह यादव, केसर सिंह सक्सेना, वीरपाल वर्मा आदि रहे।