आँवला – गांव में चल रही रामलीला में लंका दहन की लीला का मंचन किया गया रावण ने बहन सुपनखा की नाक का बदला सीता चोरी से लिया राम सुग्रीव की मित्रता हुई बाली का वध भगवान राम ने किया सीता की खोज के लिए हनुमान लंका में पहुंचे वहां सीता से वार्तालाप करके रावण की सोने की लंका को जला दिया रामलीला में आँवला विथायक धर्मपाल सिंह पहुंचे उन्होंने कहा कि हम सबको राम के आदर्शों पर चलना चाहिए जिससे आदर्श मनुष्य के गुण आवे भगवान राम ने मनुष्य के रूप में मनुष्य का ही चरित्र प्रस्तुत किया रामायण हमें सिखाती है कि एक दिन बुराई पर अच्छाई की विजय अवश्य ही होती है भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनेगा उन्होंने कोविड-19 के बचाव के सुझाव दिए आँवला चेयरमैन संजीव सक्सैना डॉक्टर के पी सिंह चौहान अवधेश तिवारी प्रतीक दीक्षित राधे लाल रस्तोगी सुरेश शर्मा प्रमोद चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।