बरेली – दर्जन भर बसे सांठगांठ से सिरौली से दिल्ली तथा चंडीगढ़ के लिए अवैध रूप से चल रही सरकार के लिए रोजाना लगा रहीं लाखों का चूना

आँवला – सिस्टम की कथित सांठगांठ से आँवला अलीगंज क्षेत्र से सीधे दिल्ली व चंडीगढ को दर्जन भर से अधिक चल रही अवैध डग्गामार बसों के संचालन से जहाँ मोटी कमाई हो रही है वहीं परिवहन निगम की बसों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है ।जबकि टूरिस्ट बसों में जमकर हरियाणा से जमकर शराब की तस्करी कर यूपी में लाई जाती है और दिल्ली की बसों में जमकर सरकारी टेक्स चोरी कर व्यापारिक सामान लाकर सरकार की राजस्व हानि पहुचाई जा रही है ।टूरिस्ट के अवैध परमिटों के सहारे इन बसों में इस कदर ठूंस कर सवारियों को भरा जाता है कि सोशल डिस्टसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं है ।बताते हैं कि इन बस मलिकों ने दिल्ली का निगम की बसों के मुकाबले किराया 50 रुपये कम रखकर निगम की अधिकतर सेवाओं को बंद करने पर मजवूर कर दिया, पहले सिरौली से दिल्ली के लिए 7 बसे चलती थी जो आज मात्र 3 रह गई, वह भी इन्कम के अभाव में बंद होने के कगार पर है । यह अवैध बसे दिन भर सिरौली से जाती हैं और रात में लौटती है , जिससे तस्करी तथा नम्वर दो का माल आसानी से आकर उतरकर अपने स्थान पर चला जाये ।