बरेली-:-क्योंलड़िया दलित समाज के पुजारी को बाबा गाली गलौज तथा मारपीट कर मंदिर से भगाना चाहता है .बाबा खुद गांजा, सुल्फा, पीकर उत्पात मचाता है. गांव के छोटे-छोटे बच्चों को भी गंजा सुलफा का शौकीन बना रहा है. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है .ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर बाबा के खिलाफ नामजद तहरीर दी .थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया मलूकपुर मंदिर में बरसों से पुजारी मनीष कुमार पूजा अर्चना तथा भक्तों के साथ करते चले आ रहे हैं .1 माह पूर्व बाबा विश्वनाथ मंदिर पर आकर अपना डेरा जमा लिया है. जिससे बाबा पुजारी को पूजा अर्चना करने पर रोक लगा रहे हैं. और गंदी गंदी गालियां देकर जातिसूचक शब्दों इस्तेमाल कर मारपीट उत्पीड़न करते चले आ रहे हैं .बाबा मंदिर से पुजारी को भगाना चाहते हैं .मंदिर पर चढ़ाने का रुपया भी अपने इस्तेमाल में बाबा लेते हैं. ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर बाबा के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.
बरेली/क्योलड़िया- दलित पुजारी को पीट पीट भगाना चाहता है ढोंगी साधु
