उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित कुमार टॉकीज वाली गली में शाम ढलते ही शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गगनचुंबी हो रहीं आग की लपटों और धुएं के गुबार ने आसपास के इलाके में अंधेरा कर दिया। सूचना मिलते ही अधिकारी समेत कोतवाली और प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी 10 मिनट बाद मौके पर पहुंची। देर रात तक आग बुझाने की कोशिशें जारी रहीं। करीब 25 दुकानें जलकर राख हो गई हैं।
गुरुवार को साप्ताहिक बंदी की वजह से पूरा मार्केट बंद था। कुमार टॉकीज वाली गली में शाहिद का होटल खुला था। उसके पास से लेकर कुमार टॉकीज तक करीब 25 दुकानें और फड़ वाले बैठते हैं।
उनके पीछे गोदाम है। इसके बाद शॉपिंग कांपलेक्स। किसी तरह शार्ट सर्किट से अनवार की दुकान में आग लग गई। फर्नीचर, प्लास्टिक और लकड़ी ने आग पकड़ ली। आग तेजी से फैलती चली गई। होटल पर बैठे लोगों को जलने की बदबू आने लगी। तेज धुआं उठते देखा तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल पुलिस टीम के साथ पहुंचे।
फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना के करीब 10 से 15 मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। दो थानों की पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू कर दिया। आग भयंकर तरीके से बढ़ती जा रही थी। तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को कंट्रोल किया गया। सात फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी लेकर पहुंची। इसके अलावा फोम और फायर टेंडर का भी इस्तेमाल किया गया। देर रात तक आग को बुझाने की कोशिश जारी रही। इस दौरान 25 दुकानों गोदाम में रखा सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गये। भारी तबाही में लाखों का नुकसान होने की आशंका व्यक्त की गई है।
इनके होटल, दुकानें और गोदाम हुये राख
आजमनगर और आस पास के मोहल्लों के रहने वाले अनवार, राजू, मोहम्मद मोबीन, मंसूर, मोहम्मद शाहिद, हाजी अजीम, मोईन, असगर। की फड़ और दुकानें थीं। अनवार का पीछे गोदाम था। उसमें काफी सामान था।