बरेली – राजकीय महाविद्यालय के तत्वावधान में कोविड 19 जागरण कार्यक्रम आयोजित।

आँवला – आँवला नेहरू युवा केंद्र बरेली के तत्वाधान में आज डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय के सभागार में कोविड-19 जागरूकता गोष्टी एवं जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेविका अलका सिंह एडवोकेट ने कहा की वर्तमान परिवेश में नेहरू युवा केंद्र का यह कार्यक्रम वास्तव में एक आवश्यक कार्यक्रम है क्योंकि महामारी अभी गई नहीं है बचाव ही इसका एकमात्र उपाय हैं इसलिए लोगों में जागरूकता के लिए इस प्रकार के आयोजन का अपना बड़ा महत्व है जिला युवा अधिकारी डॉल्बी तेवतिया ने कहां कि नेहरू युवा केंद्र पूरे देश में युवा मंडलों के माध्यम से कोविड-19 के संदर्भ में जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाकर आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है यह प्रयास युवाओं के अधिक से अधिक जोड़ने से और सफल होगा इसलिए इस कार्यक्रम से युवाओं को जोड़ा जा रहा है जो ग्रामीण परिवेश में जाकर इस संदर्भ में जन जागरण कर लोगों को बताएं महाविद्यालय के कार्य प्राचार्य डॉ अतुल मलिक ने कहा सावधानी एकमात्र बचाओ है इसलिए हम लोगों को अभी भी बहुत सावधानी के साथ जीवन यापन करना है वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द वर्मा एवं राजेंद्र कुमार ने भी कोविड-19 पर अपने विचार रखे इससे पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियों ने भी कोविड-19 के संदर्भ में अपने विचार रखें वही इस कार्यक्रम में आज पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े 16 पत्रकार साथियों का सम्मान आज के माध्यम से किया गया नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को मास्क का वितरण भी किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से केंद्र के लेखाकार मन्सुब हसन खान अमन तिवारी प्रखर तिवारी शिवम रविन्द्र आदि मौजूद रहे भाई कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष पांडे ने किया । रिपोर्टर – परशुराम वर्मा

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ