बरेली – एंबुलेंस में फिर गूंजी किलकारी। उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा।

आँवला – सोमवार को एक बार फिर जच्चा बच्चा कि जीवन रक्षा करने में सफल रही। आंवला भमोरा ब्लॉक के गांव त्रिकुनिया निवासी श्रीमती सबिता प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। महिला के पति रामसेवक ने 108 पर कॉल किया जैसे ही सूचना मिली 108 के पायलट ब्रजेश् और ईएमटी अरविन्द बिना समय गवाएं 15 मिनट के अंदर उनके घर पहुंचे। अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही महिला की हालत बिगड़ती हुई देख कर 108 एंबुलेंस के ईएमटी ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक पर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। इस संबंध में जिला प्रभारी श्री महादेव प्रसाद ने बताया कि 108 एंबुलेंस इमरजेंसी सेवा है और जैसे ही कॉल सेंटर से एंबुलेंस को सूचना दी गई यह बिना समय गवाएं पेशेंट के पास पहुंच गए जिला प्रोग्राम मैनेजर सुमित कुमार ने बताया कि एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी किसी भी इमरजेंसी मेडिकल परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित होते हैं जांच करने पर पता चला जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें सीएससी भमोरा में भर्ती करवाया गया है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा