बरेली-महिलाओं के सम्मान में करणी सेना सदा कार्यरत है: ठाकुर राहुल सिंह

बरेली/यूपी: करणी सेना हमेशा महिलाओं के मुद्दे उठाती रहती है आज करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह जी ने मीडिया को जानकारी दी कि एक संजय नगर की रहने वाली पीड़ित महिला बहुत समय से इज्जत नगर थाने के चक्कर काट काट कर परेशान हो गई थी उस महिला को किसी व्यक्ति ने करणी सेना के बारे में जानकारी दी तब उक्त पीड़ित महिला संध्या सक्सेना ने करणी सेना कार्यालय में जाकर अपनी व्यथा जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह को बताई कि उसकी शादी को आठ साल हुए हैं व उसके दो बच्चें भी हैं उसके पति बिल्लू कुमार गाज़ियाबाद में ड्राइवरी करते थे उसकी माँ नीलम सक्सेना ने कई बार झूठ बोल कर धीरे धीरे उसके पति से तीन लाख रुपये ले लिए व लौटाने में आनाकानी करने लगी, पैसे न वापस होने से नाराज़ होकर उसके पति ने उसे 2 साल पहले घर से निकाल दिया और वो यहाँ मां के पास आ कर रहने लगी पर छह महीने पूर्व उसकी मां ने भी उसे घर से निकाल दिया और तब से वो इंसाफ़ के लिये भटक रही है उसकी इस समस्या को लेकर आज करणी सेना का एक शिष्टमंडल आई जी रेंज बरेली रमित शर्मा से मिला और व्यथित महिला के पारिवारिक प्रकरण के संदर्भ में उन को अवगत कराया। आई जी ने तुरंत ही प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी महोदय को कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही महिला को आश्वासन दिया कि आपकी समस्या का तुरंत समाधान होगा साथ ही आप उचित कार्रवाई ना होने की स्तिथि में दोबारा भी हमसे संपर्क कर सकती हैं। इस मौके पर करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह जिला उपाध्यक्ष उमेश गंगवार, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पाठक व अन्य पदाधिकारी एवं मातृशक्ति की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुधा शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या सक्सेना उपाध्यक्ष बीना मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।