नवाबगंज: बरेली श्री कृष्ण इंटर कॉलेज नवाबगंज पत्रकार एकता का साक्षी बना। नवाबगंज तहसील क्षेत्र के प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथियों की एक मीटिंग श्री कृष्ण इंटर कॉलेज नवाबगंज में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार सूरी की अध्यक्षता संपन्न हुई। सभा में पत्रकारों की एकता व उनका एक संगठन बनाने पर चर्चा हुई। आज की मीटिंग में लगभग दो दर्जन पत्रकार सम्मिलित हुए। सभी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सूरी ने कहा की लोकतंत्र के चार स्तंभ है न्यायपालिका, कार्यपालिका, व्यवस्थापिका व मीडिया न्यायपालिका, कार्यपालिका व व्यवस्थापिका के प्रति यदि कोई व्यक्ति टिप्पणी करता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करने का कानून में प्रावधान है। परंतु सबसे जोखिम पूर्ण कार्य मीडिया का होता है। हर समय पत्रकार जान पर खेलकर भू माफिया, खनन माफिया, राशन माफिया व अपराधियों सहित अधिकारियों व पुलिस के विरुद्ध समाचारों को प्रकाशित कर उनका दुश्मन बना रहता है। यदि किसी पत्रकार को कोई धमकी देता है तो ऐसी परिस्थितियों में प्रशासन भी पत्रकारों का साथ न देकर अवांछित तत्वों का ही साथ देते हैं। ऐसी परिस्थितियों में पत्रकारिता करना सबसे जोखिम भरा होता है। यदि पत्रकार संगठित ना हो तो उनके लिए पत्रकारिता करना, जनसमस्याओं को उठाना जानलेवा भी हो जाता है। स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार अजीज कुरैशी पत्रकारिता के कारण अपनी जान गवानी पड़ी थी।सर्वसम्मति से 13 जून रविवार को पत्रकार संघ का गठन करने निर्णय लिया ।सभा में रियाज अंसारी, अजय रस्तोगी, सचिन शर्मा, रियाजुद्दीन ,कुतुबुद्दीन, सरफुद्दीन मंसूरी कुलदीप सक्सेना,विवेक शर्मा, अखलाक अहमद रियाज गुड्डू शाहिद अली कमल रोहित दत्ता सुमित कुमार परवेज अंसारी अनूप कुमार गुप्ता सहित दो दर्जन पत्रकारों ने भाग लिया।