बरेली/आंवला- आंवला तहसील क्षेत्र के गांव गोंठा खड़ुआ में 444 व 11000 वोल्टेज की लाइन एक ही लोहे के पोल से चलने के कारण सोमवार की सुबह दोनों तारों की इंस्पायरिंग होने से फाल्ट हों गया जिसमें गांव में हाई वोल्टेज करंट पहुंचने से गांव में ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ और वहीं करंट लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई बाकी दो के हाथ झुलस गए ग्रामीणों में आक्रोश होने के बाद ग्रामीणों ने द दस्तक के मीडियाकर्मियों को बुला लिया मीडियाकर्मियों के पहुंचने पर जेई विनित कुमार ने रहटुईया सब स्टेशन से अपने लाइनमैन कर्मचारी भेजें और वहां की लाइन उतरवाई वहीं गोठा खडुआ के ग्रामीण 11000 हजार की जर्जर लाइन व ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है अगर ये 11000 की चर्चा लाइन व ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो कोई हो सकता है पढ़ा था यह हमें डर है।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा