आँवला/बरेली-:– जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि क़ानून, नई शिक्षा नीति, श्रम नीति की खामियों व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों आदि को लेकर विरोध कर जन अधिकार के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी आँवला पारुल तरार को सौंपा है।
उन्होंने ज्ञापन में कानून व्यवस्था, महंगाई एवं आरक्षण आदि को लेकर विरोध में संकल्प मोर्चा के आवाहन पर तथा प्रदेश में हो रही घटनाएं, दुराचार, हत्याएं आदि को लेकर मांग करते हुए 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ऋषि पाल सिंह मौर्य, मूलचंद मौर्य, उमाशंकर मौर्य, यशपाल मौर्य, नन्हे लाल मौर्य, ओमपाल सिंह, रूपकिशोर मौर्य, रामेश्वर मौर्य, रमन मौर्य, अंतराम आदि मौजूद रहे।