बरेली :राजधानीका सबसे चर्चित जिला बरेली जो आज भी अपनी अलगछाप रखता है जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर झुमका शहर के नाम से मशहूर बरेली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. शहर की जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है, साथ ही कहा गया है की इस इमाम कोई निकाल कर अन्य की नियुक्ति की जाए वरना इसे भी गोलियों से भून देंगे
बरेली :जामा मस्जिद को बम से और इमाम को गोली मारने की दी गयी धमकी, बरेली पुलिस महकमा धमकी देने बाले की तलाश मे
