बरेली: जगदीश चंद्र ने स्कूलों में अंग्रेजी की शिक्षा पद्धति को जस का तस चलते रहने पर जताया दुःख

बरेली: प्रख्यात शिक्षाविद व बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने शिक्षा नीति 2020 की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के मद में जी डी पी का दस प्रतिशत खर्च बढ़ाना चाहिए. इंगलिश मीड़ियम स्कूलों की मान्यता कक्षा 5 तक इंगलिश मीड़ियम से हिन्दी मीड़ियम कर दी जाये. सब स्कूलों कालेजों में कक्षा 5 तक की पढ़ाई मातृभाषा या राष्ट्रभाषा हिन्दी में हों और मीडियम आफ इन्सट्रकशन भी मातृभाषा या हिन्दी में हो . मुझे अत्यंत दुख है कि इंगलिश मीड़ियम स्कूलों को मातृभाषा या राष्ट्रभाषा हिन्दी की जगह कक्षा 5 तक की पढ़ाई इंगलिश में ही कराते रहने की छूट प्रदान की गयी है.