बरेली: किसानों की बर्बादी की जीवन्त तस्वीरों से साफ है कि किसान कितना खुश होगा?

वर्तमान सरकार में जितनी समस्या किसान की हुई है उतनी किसी की भी नही। फिर चाहे वह कोई भी कानून हो या फिर बदलाव, कृषि कानून बना तो किसानों की हालत बिगड़ी, भारत बंद हुआ तो किसानों की हालत बिगड़ी, लॉकडाउन लगा तो किसान मरा है , काफी लम्बे समय से किसान आवारा पशुओं से भी परेशान है, आज किसानों की हालत और उसकी फसलो को हालत की जिम्मेदार केवल वर्तमान सरकार है,किसानों को जरा सुकून भी नही है. आज न तो वह चैन से सो सकता है न चैन से खा सकता है. उसे हर समय डर लगा रहता है कि उसकी फसल से अगर एक साथ सैकड़ों आवारा जानवर निकल गए तो उसके बच्चे क्या खाएंगे, और आगे का समय कैसे व्यतीत करेंगे.