बरेली – गंगा में डुबकी लगाना यह एक अच्छी बात लेकिन विधानसभा के रोड भी ठीक करा दीजिए मंत्री जी : योगी विजय देवनाथ महाराज।

आंवला – कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह कैलाश गिरी गंगा घाट पर पुल के निर्माण पूजन में पहुंचे थे इसी बीच उन्होंने राम गंगा घाट पर गंगा में अपने समर्थकों के साथ डुबकी लगाई उस समय कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ सैकड़ों की तादाद में उनके समर्थक मौजूद रहे और समर्थकों ने साथ में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी के साथ गंगा में डुबकी लगाई इसकी खबर हमारे चैनल द दस्तक 24 ने प्रमुखता से छापी थी इस खबर को लेकर बेहटा बुजुर्ग में रह रहे मणि पर बाबा योगी विजय देव नाथ महाराज ने मंत्री जी से एक सवाल कर डाला सवाल इस प्रकार है

प्रिय मंत्री जी मां गंगा में डुबकी लगाना तो बहुत ही सौभाग्य का काम है लेकिन आप कई बार सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर रहे हो और इस समय भी मौजूद हो आपके आंवला विधानसभा में रोड़ों का बहुत ही बुरा हाल है आपकी पूरी विधानसभा में ऐसा एक काद गांव होगा जिसमें रोड खराब ना हो मेरे हिसाब से आपने अपनी विधानसभा में कोई विकास नहीं किया पूजनीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की छवि को कृपा करके खराब करने का कार्य आप ना करें विकास पुरुष महंत योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी ने हमारी विधानसभा से आपको पिछली बार भी मंत्री बनाया और अब की बार भी मंत्री बनाया और आपको सभी सुख साधन दिए और समस्त विधानसभा के लिए बहुत सारा रुपया दिया फिर भी आपने कोई विकास नहीं कराया मंत्री जी अभी भी टाइम है आप अपनी विधानसभा आंवला में विकास कार्यों की गंगा बहाने का कार्य करें आप जो मां गंगा में स्नान करके पवित्र होना चाहते हो ऐसे पवित्र नहीं हो जाओगी जिस जनता ने आपको करीब 5 बार विधानसभा भेजा है और ज्यादातर आप एक अच्छे मंत्री के पद पर रहे हो और इस समय भी मौजूद हो आप अपनी विधानसभा में खूब विकास करके दिखाएं तभी आपका पाप कटेगा ना की मां गंगा में स्नान करने से निवेदक महंत योगी विजय देवनाथ।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा