आंवला – तहसील आंवला के ब्लाक रामनगर में ग्राम पंचायत आलमपुर कोट के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में कराए गए कार्य को लेकर जांच की मांग की थी। जिस
ग्राम पंचायत आलमपुर कोट में जिला ग्रामोद्योग के अधिकारी और जिला स्तर से अन्य अधिकारी को जांच में पहुंचें थे। जहां ग्रामीण भी भारी सख्यां में मौजूद रहे
अधिकारियों मिली हुई सिकायत एक एक बिंन्दु पर जांच की जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों सें पूछा कि। शिव कुमार के घर से भगवान दास के घर तक सीसी व नाली निर्माण का कार्य हुआ है। ग्रामीणों ने हां हुआ है।
उधर ग्रामीणों कहा की हमारी ग्राम पंचायत आलमपुर कोट में के एक हैण्डपम्प कार्य हुआ है जहां। हैण्ड पम्प के नाम काफी धन निकाला गया है । फीर अधिकारियों ने पूछा कि मैन रोड से विनोद कुमार के घर तक सीसी व नाली निर्माण कार्य हुआ है। तो ग्रामीण वोले हां हुआ है जहां जांच में पहुंचे अधिकारियों और सिकायत कर्ताओं के बीच गहमा गहमी का महौल भी देखा गया जांच के बाद अधिकारी जब वापस बरेली जा रहे थे। तो तभी। सिकायत कर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोक लिया बाद में पुलिस नें पहुंच कर मामला शांत कराया तव अधिकरी गांव से निकल गए । जिसमें जिला ग्रामोद्योग अधिकारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और ग्राम प्रधान रामनगर ग्राम प्रधान आलमपुर कोट पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनगर सचिव सुरेंद्र कुमार व प्रदीप राणा मौजूद रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा