अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बरेली में नेताओं, पुलिस अफसरों, छात्रों और बरेली वासियों ने योग किया। योग को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया। उन्हें बताया गया कि योग करने से किस तरह से हम अपने शरीर को फिट रख सकते हैं।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद संतोष गंगवार ने किया योग
डोरीलाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। यहां सांसद संतोष गंगवार समेत कई चर्चित लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। उनके साथ ही छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। संतोष गंगवार ने बताया प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए इस योग दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोग इसका महत्व समझने लगे हैं उसी का परिणाम है कि आज बारिश होने के बाद भी काफी संख्या में लोग योग दिवस के अवसर पर स्टेडियम में योगाभ्यास करने आए। यह बहुत ही सुंदर संदेश है योग हमारे शरीर को निरोग बनाता है। वहीं रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज स्थित सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने स्टाफ और छात्रों को योग करने के फायदों को गिनाया। और बताया योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है।
पुलिस लाइन में एडीजी, आईजी और एसएसपी ने किया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली स्थित रविन्द्रालय समेत थानों में भी योगाभ्यास किया गया। बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया। एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी क्राइम मुकेश कुमार, सीओ, अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान योगाभ्यास कराकर मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए नियमित रुप से योग करने के लिए प्रेरित किया।
पोस्ट चौपला नागरिक सुरक्षा ने किया योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा बरेली पोस्ट चौपला प्रभाग सिविल लाइन के अंतर्गत पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत द्वारा वार्डन को योगाभ्यास कराया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन हो गया। योग दिवस के अवसर पर सभी ने कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के साथ डोरीलाल स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विद्यालय की शिक्षिका संगीता एवं श्वेता शर्मा भी उपस्थित रही।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा