उपायुक्त उद्योग, जिला उद्यमिता उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र अर्चना पालीवाल ने बताया कि संयुक्त निर्यात आयुक्त, निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्यात को बढ़ाये जाने के उद्देश्य से जनपदों में निर्यातपरक अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किये जाने हेतु जनपदों से प्राप्त प्रस्तावों/कान्सेप्ट नोट के आधार पर परियोजनाओं को अंगीकृत किये जाने हेतु जिला स्तर पर चिन्हित अवस्थापनाओं के विकास हेतु कान्सेप्ट नोट/प्रस्ताव किये गये हैं।
उन्होंने अनुरोध किया है कि इच्छुक निर्यातक परियोजना की स्थापना हेतु कार्यालय में परियोजना प्रस्ताव/कान्सेप्ट दिनांक 11 दिसम्बर, 2023 तक उपलब्ध कराने कष्ट करें, जिससे प्रस्ताव पर जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक में संस्तुति प्राप्त कर प्रस्ताव अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो को प्रेषित किया जा सके।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा