बरेली : इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की प्रशंसा, सर्विलांस और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता


बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 के मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्घ करा रही है। उन्होंने कहा कि शासन की व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास और अधिक मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना से दस कदम आगे चलकर कार्य करें तभी उस पर विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि संक्रमण को हर हाल में रोकना होगा। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना के टेस्ट की संख्या को भी बढ़ाया जाना होगा।

मुख्यमंत्री बरेली के मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में कोविड के सम्बंध में बरेली मंडल में किए गए चिकित्सा उपायों तथा इससे जुड़े प्रशासनिक कार्यों की समी़क्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वयं का बचाव और दूसरों का बचाव करके ही इस जानलेवा बीमारी पर नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बरेली के 300 बेडेड अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का स्वरूप दिया जाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने बरेली कलेक्ट्रेट स्थित कोरोना कंट्रोल रूम की प्रशंसा करते हुए कहा इसकी तर्ज पर ही मंडल के अन्य जनपद भी अपने अपने यहां के नियंत्रण कक्ष को अपग्रेड कर लें।

बैठक में प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना सहित जनपद के समस्त विधायक गण भी उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत मंडलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद के सम्बोधन से हुई। तत्पश्चात जनपदवार जिलाधिकारियों ने अपने अपने जनपद में कोविड से बचाव के कार्यों का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। बरेली के जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के अलावा शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत के जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी बैठक में मौजद थे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत