बरेली – डिलीवरी में लापरवाही से गई मासूम की जान, परिजनों ने थाने में दी तहरीर।

आँवला – सिरौली नगर में स्थित एक नर्सिंग होम की महिला चिकित्सक पर डिलीवरी के दौरान लापरवाही पूर्वक एवं जबरन बच्चा पैदा करने पर मासूम की जान चली गई ।इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल पर न सिर्फ हंगामा मचाया बल्कि, महिला डॉक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वही पूरे प्रकरण से जिला चिकित्सा अधिकारी बरेली को भी अवगत कराया गया है।जानकारी के मुताबिक ग्राम कतुरोई ठाकुरान के प्रमोद कुमार अपनी पत्नी नीतू के प्रसव पीड़ा होने पर कछुआ सिरौली स्थित एसके नर्सिंग होम में दिखाने ले गए।नर्सिंग होम की डॉक्टर सीमा यादव ने यह कहते हुए नीतू को भर्ती कर लिया कि थोड़ी ही देर में डिलीवरी करा देंगे। नीतू को भर्ती कर डॉक्टर सीमा यादव अस्पताल से किसी रिश्तेदारी में चली गई ,और एक अप्रशिक्षित गांव की दाई को नीतू के पास छोड़ गई। प्रमोद का आरोप है कई घंटों तक डॉक्टर अस्पताल पर आयी ही नहीं। आरोप है कि दायीं ने नीतू को जबरन प्रसव कराने का प्रयास किया , जिससे पेट में बच्चे की शिशु की मौत हो गई कई घंटों की मशक्कत के बाद शिशु का जन्म हो सका जो मृत था परिजन इसे लेकर परिजनों ने इसे लेकर अस्पताल पर हंगामा मचाया हंगामा देख अस्पताल का स्टाफ भाग गया। इसके बाद प्रमोद ने इस मामले की फोन पर जिला चिकित्सा अधिकारी बरेली को शिकायत कर की।इधर प्रमोद ने थाना सिरौली में सीमा यादव के खिलाफ तहरीर दी है। अस्पताल के डॉक्टर एवं अस्पताल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। यहां बतादे की इस अस्पताल में हमेशा ही लापरवाही की शिकायतें आम होती जा रही है, इस अस्पताल में मासूमों की जान से बहुत खिलवाड़ होता है। अस्पताल में सीमा यादव मौजूद ना रहते हुए भी स्टाफ करता है मनमानी।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा