बरेली – सत्तारनगर में स्थित मोहन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी,ला कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव देव मौर्या ने बताया बीते दिनों से शोशल मीडिया पर एक लिस्ट के साथ खबर वायरल हो रही है जिस खबर में बरेली से उनके कालेज मोहन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की मान्यता रद्द होने के विषय में दर्शाया गया है जोकि बिल्कुल भ्रामक सूचना है वायरल लिस्ट पर शासन की कोई मुहर नहीं लगी न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी के हस्ताक्षर हैं
इस वायरल फर्जी लिस्ट और खबर का वे पूर्ण रूप से खंडन करते हैं जिसमें उनकी संस्थान का नाम दर्शाया गया है शिवदेव मौर्या ने बताया ये दूषित मानसिकता के चलते अराजक तत्वों द्वारा उनके कालेज का दुष्प्रचार करने की नाकाम कोशिश की गई थी शासन द्वारा अठारह जुलाई को एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें बरेली के केवल दो कालेज सहित अन्य स्थानों की करीब 113 डी फार्मा संस्थाएं
मानक विपरीत होने के नाम सामने आये हैं शिव मौर्या ने कहा विद्यार्थियों से अनुरोध है किसी के बहकावे में न आयें इच्छुक विद्यार्थी उनके कालेज में प्रवेश ले सकते हैं ।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा