बरेली – फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवी सर्राफा व्यापारी नरेश ऐरन ने बंटवाया शरबत।

बरेली/फतेहगंजपश्चिमी – सूर्य की तेज गर्मी और लू के कारण वे हाताशा गर्मी पड़ रही है। सूर्य की तेज गर्मी और लू को देखते हुए। कस्बे की मेन मार्केट सीखो वाली गली के पास कस्बे के प्रमुख समाज सेवी सर्राफा व्यापारी नरेश ऐरन एवं उनके पुत्र दीपक अग्रवाल ने राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत वितरण कराया। इस दौरान दूरदराज आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से कस्बे में खरीदारी करने आए लोगों एवं कस्बा वासियों और राहगीरों ने ठंडा मीठा शरबत पीकर इस भीषण गर्मी ने राहत की सांस ली। शरबत वितरण कार्यक्रम में नरेश ऐरन के भतीजे अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के युवा जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, डॉ मुदित सिंह, लकी अग्रवाल, दर्पण अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, यश अग्रवाल, माधव, लव, अक्षत, बासु, टिंकू, अंशु आदि लोगों ने शरबत वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया।

जानकारी के अनुसार _ सर्राफा व्यापारी नरेश एरन के भतीजे व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल और अंशुल अग्रवाल ने बताया हमारे ताऊ जी श्री नरेश एरन के द्वारा हर साल शरबत वितरण, भंडारा आदि प्रोग्राम कराए जाते हैं। इस बार भी भीषण गर्मी को देखते हुए शरबत वितरण कार्यक्रम कराया गया। और बताया कि फतेहगंज पश्चिमी कस्बा काफी बड़ी आबादी वाला कस्बा है। इतने बड़े कस्बे में वर्तमान में तेज गर्मी और लू के चलते एवं तपिस‌ दार गर्मी से राहत दिलाने के लिए न कोई पार्क न ही कोई ट्यूबवेल या स्विमिंग पूल है। लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। भीषण गर्मी में लोगों का दिन काटना व रात गुजारना मुश्किल हो गया है। अगर कस्बे में पार्क और स्विमिंग पूल बन जाए तो यह लोगों के लिए राहत भरा कार्य हो सकता है। तेज धूप से बचने के लिए लोग खाली स्थान व छाया ढूंढते ही रह जाते हैं। लेकिन नहीं मिलती लोगों को गर्मी से राहत। कस्बे में पानी पीने का कोई साधन नहीं है। सारे के सारे पेयजल हैंड पंप खराब पड़े हैं। लोग शुद्ध पानी के लिए बूंद बूंद को तरस रहे हैं। इतना ही नहीं यहां के आधे से अधिक सरकारी हैंडपम्प भी खराब पड़े है। गर्मी आते ही बिजली विभाग कुम्भकरणी नींद में सो जाता है, कई कई घंटे लाइट गुल हो जाती है।