बरेली – डीएपी खाद को लेकर आज पूरे दिन मची मारामारी भीड़ की गुस्सा को देखते हुए ।मोके पर पहुंची थाना सिरौली पुलिस ने टोकन के माध्यम से वितरण कराई खाद।

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सिरौली में ।डीएपी खाद को लेकर आज इफ्को किसान सेवा केंद्र पर सुबह से ही भारी संख्या में जुटी किसानों की भीड़ को लेकर अफरा तफरी का माहौल बन गया ।तथा हालात इस कदर वदत्तर हो गए कि खाद पहले लेने को लेकर भीड़ आपस मे धक्का मुक्की करने लगे ।खराब माहौल को भांप कर किसान सेवा केंद्र प्रभारी ने इसकी सूचना थाने में दी सूचना पर कोतवाल राजेश कुमार ने तत्काल भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर के हल्का प्रभारी एस आई मोदीसिंह एवं कॉन्स्टेबल अक्षय कुमार गिल, कांस्टेबल अंकित सिंह,एवं होमगार्डों सहित वहां पहुंचे यहाँ पुलिस ने किसानों के गुस्साए मूंड को भांपकर उन्हें बमुश्किल समझाकर शांत किया और लाइन से टोकन के माध्यम से खाद वितरण कराने का आश्वासन देकर शांत किया और खाद का वितरण कराया ।यहां सुबह 8 बजे से ही खाद लेने के लिए आँवला रोड पर स्थित इफ्को किसान सेवा केंद्र पर पहुंच गए । और लाइन से खाद लेने की व्यवस्था की गई ।लेकिन किसानों का आरोप था कि किसान लाइन में खड़े रहे और बड़े रसूखदार लोग जमकर विन लाइन के खाद लेकर जाने लगे तभी किसानों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया ।हालाँकि बाद में पुलिस ने अपनी मौजूदगी में खाद का वितरण कराकर किसानों की गुस्सा शांत की ।यहां बता दे की इस समय गेंहु, आलू, लाही मिर्च आदि फसलो में डालने का समय होने के कारण किसान को खाद की आवश्यकता है ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा