आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र के कस्बा अलीगंज में विना पंजीकरण अवैध रूप से संचालित अस्पताल को बुधवार को सीज कर दिया गया जानकारी के मुताबिक तहसील आंँवला के कस्वा अलीगंज मे एक हास्पिटल हाल ही मे खुला था जो कि जीराज अस्पताल के सामने बताया जा रहा था आपको बता दें कि अलीगंज कस्वे मे खुले इस हास्पिटल की शिकायत बरेली के डीएम ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश को टैग कर टिवटर के माध्यम से किसी स्वतंत्र पत्रकार नाम के अकाउंट द्वारा की गई थी जिसमे बताया गया था कि बरेली की तहसील आंवला के अलीगंज कस्बे मे अड्डे पर डा जीराज के सामने यह झोलाछाप अवैध हासपिटल चला रहा है , सीएचसी प्रभारी के संरक्षण से आशाएं मरीज लेकर आती है, जांच पड़ताल सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया था आपको बता दे मामला संज्ञान मे आते ही मझगवां सीएचसी प्रभारी डॉक्टर बैभव राठौर ने स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ बुधवार को अस्पताल पर छापा मारा तो अस्पताल संचालक छापा मारने के दौरान अस्पताल संवधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया सीएचसी मझगवां प्रभारी बैभव राठौर ने बताया की अस्पताल विना पंजीकरण के फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था अस्पताल संचालक अस्पताल पंजीकरण संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके कारण अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सीज कर दिया गया है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा