बरेली – आँवला तहसील के ब्लाक रामनगर क्षेत्र में घूसखोर ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद भी नही कोई‌ समाधान।

आँवला – आँवला तहसील के विकास खण्ड रामनगर के ग्राम गोठा खण्डुआ के ग्रामीण घूसखोर ग्राम‌ प्रधान व रोजगार सेवक से ग्रामीण परेशान है, तमाम शिकायतें करने उपरांत भी उनकी कोई सुनवाई नही।
ग्राम गोठा खण्डुआ के ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान पर पशुपालन के लिये प्रदेश सरकार की योजना के तहत आवांटित किये जाने वाले टीन शैड बनवाने हेतु दस दस हजार की घूस लेने का आरोप लगाया है।
जिसकी शिकायत कुछ दिन पहले ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखकर भी की थी। जानकारी के मुताबिक ग्राम गोठा खण्डुआ की महिला ग्राम प्रधान का पति व रोजगार सेवक सचिव की सांठगाठ से पशुपालन के लिये टीन शैड बनवाने के लिये दस दस हजार की वसूली कर अपात्रो के पशुपालन शैड स्वीकृत करा गरीवो का हक मार रहे है, यही नही ग्राम मे स्वच्छ अभियान के तहत जगह जगह रखने वाले कूढेदान को रखने के लिये भी पांच पांच सौ रुपयो की रिश्वत की मांग ग्रामीणो से कर भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है।
इसके साथ ही आवास योजना के नाम पर पैंतीस पैंतीज हजार की बसूली उक्त लोगो द्वारा की जा रही है।
यहा बता दे कि उक्त महिला ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकारो को पूर्व मे जांच उपरांत घोटालो मे लिप्त पाये जाने के कारण प्रतिबन्धित कर दिये गये थे जो गांव के ही कुछ सत्ता धारी नेताओ की सहायता व रैटपैठ के बाद पुन: सुचारु रुप से चालू कर दिये गये।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा