बरेली – मझगवां ब्लॉक क्षेत्र में हगांमे के बीच आधा अधूरा ही पोषाहार बट पाया ।

आँवला – मझगवां व्लाक की ग्राम पंचायत इस्माइलपुर मे बाल विकास परियोजना अधिकारी राजकुमारी ,सहायक विकास अधिकारी मझगंवा छत्रपाल पाल सिंह,सचिव प्रेमपाल सिंहआदि की उपस्थिति मे उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा संचालित अन्नपूरक बाल एवं किशोरी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, के माध्यम से गांव की आंगनबाड़ी कमला देवी व अन्य के सहयोग से पोषाहार बांटा जा रहा था कुछ महिलाओं को पोषाहार वितरण कराने के बाद वाल विकास परियोजना अधिकारी राजकुमारी वहां से चली गयीं गांव की आंगनबाड़ी कमला देवी व समूह के कौशल कुमार सिंह के सहयोग से पोषाहार बांटना शुरू हुआ तो गांव के कुछ लोग असन्तुष्ट दिखाई दिये लोगों ने आरोप लगाये के जिस लिस्ट के अनुसार पोषाहार वितरण किया जा रहा है उसमे कुछ अपात्र नाम हैं सूची निजी स्वार्थ के चलते बनाई गई है आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू होते ही पोषाहर वितरण रोक दिया गया जिससे वहां घंटों पहले से खड़ी महिलाएं व बच्चे को हताश होकर रीते हाथ घर बापस लौटना पड़ा प्राथमिक विद्यालय पर मौजूद छोटे बच्चे के साथ महिलाएं व गर्ववती महिलाओं को बैठने की व्यवस्था की बात करें तो कुछ महिलाएं आराम से घंटों कुर्सियों पर बैठी रहीं तो कुछ महिलाएं पोषाहार मिलने की आस मे घंटों खड़ी रही इसी बीच महिलाओं की परेशानियों को अनदेखा करते हुये सबसे पहले एक दूसरे के गले मे फूलों का हार डालकर एक दूसरे को सम्मानित करने का काम भी किया फिर घंटों पहले से खड़ी महिलाओं को पोषाहार बांटने का काम शुरू हुआ तो लोगों ने वितरण सूची निजी स्वार्थ के चलते बनाये जाने का आरोप लगाया जिससे पोषाहार वितरण रोक दिया गया पात्र महिलाओं को हताश होकर घर बापस लौटना पड़ा।इस दौरान ग्रामीण भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा