आँवला – रामनगर के गांव गुलेली में कुछ समाजसेवियों ने मिलकरठंड के चलते जरूरतमंदों को 101 कंबल वितरित कराए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आए वरिष्ठ समाजसेवी एवं पवित्र मेंथे केयर ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के चीफ निहाल सिंह ने कुछ महिलाओं को अपनी ओर से गरम शॉल वितरित की एवं कहा कि हम जो कुछ भी कमाते हैं उसमें से कुछ हिस्सा जरूरतमंदों में अवश्य देना चाहिए जिससे हमारे मन को खुशी मिलती है एवं जरूरतमंद लोगों से जुड़ने का यह हमें मौका मिलता है हम उन पर कोई उपकार नहीं कर रहे बल्कि उनसे जुड़ने का एक माध्यम मिलता है वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में आए राधारमण मिश्रा ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा का प्रतिरूप है हमें ऐसे कार्यक्रम करते रहने चाहिये। वही एचपी गैस एजेंसी के प्रबंधक गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ठंड के प्रकोप के चलते सावधानी बरतने को कहा। कार्यक्रम का संयोजन बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं गिरीश श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम का संचालन विमल कांत शर्मा एवं अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक सत्यपाल सिंह ने की। इस मौके के मुख्य वक्ता के रूप में शिशुपाल शर्मा,सह अतिथि के रुप में राकेश बाबू माथुर, यूटा के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह,पवित्र मैंथे केयर ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड राहुल शर्मा रिलेशन मैनेजर मनोज शर्मा, पूर्व प्रधान पुष्पेंद्र कुमा,र रामकिशोर डीलर,अरविंद दिवाकर, नेतराम चूड़ामणि, दिवाकर राणा इत्यादि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा