बरेली – बिशारतगंज थाना क्षेत्र में शिकायत से बौखलाए दबंगो ने पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी।

आँवला – बिशारतगंज थाना क्षेत्र की महिला ने कुछ दिन पूर्व दबंगों के खिलाफ शिकायत की थी शिकायत करने से बौखलाए दबंगों ने पीड़िता और उसके के पति को जान से मारने की धमकी दी थाना बिशारतगंज क्षेत्र गांव जितौर की महिला सीमा देवी पत्नी उमेश ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि जगपाल पुत्र मुंशी, व सत्यपाल पुत्र चंद्रपाल, सुरेश पुत्र बहादुर, मुकेश पुत्र रामपाल ,गांव जितौर निर्मल पुत्र मंगली गांव दशीपुर थाना बिशारतगंज आदि लोगों के खिलाफ महिला ने कुछ दिन पूर्व एडीजी से शिकायत की थी दबंग लोग उसकी सड़क किनारे बनी पांच दुकानों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं निर्माणधीन मकान पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं महिला ने विरोध किया तो उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी परंतु महिला की शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की परेशान होकर महिला ने वताया यह दबंग लोग हिस्ट्रीशीटर बदमाश किस्म के लोग हैं जो क्षेत्र के भोले भाले लोगों से अवैध रंगदारी मांगते तथा बदमाशी के दम पर लोगों की संपत्ति पर कब्जा कर लेते हैं और महिला की सड़क किनारे बनी पांच दुकानों पर लिंटर नहीं डालने दे रहे हैं और अवैध रंगदारी मांगते हैं तो पीड़िता ने मजबूर होकर न्यायालय की शरण ली तथा न्यायालय सिविल जज सी डी बरेली में संख्या 542 /2020 न्यायालय से सटे आदेश प्राप्त किया जिससे जगपाल, सतपाल ,सुरेश, मुकेश ,तिर्मल आदि दबंग किस्म के लोग बौखला गए सीमा और उसके पति उमेश को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं वह लोग निहायती दबंग किस्म के लोगों है पीड़िता का कहना है कि मुझे मेरे पति के साथ कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है इस बात से महिला डरी हुई है जिससे महिला को घर से निकालने में परेशानी हो रही है उक्त दबंग लोगों की रिकॉर्डिंग भी महिला के पास है जिसमे दबंग लोग पीड़िता की सड़क किनारे बनी पाँच दुकानों पर कब्जा करने की बात कह रहे हैं जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है तमाम आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुकी महिला परंतु दबंग लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई लोगों से परेशान होकर महिला ने एसएसपी से शिकायत की है दबंग लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा