बरेली – सिरौली कस्बे की युवति के फरार होने में आरोप-प्रत्यारोप दोनों तरफ से हुये मुकदमे दर्ज।

आंवला – कस्वा सिरौली के मोहल्ला घेर सराय की एक युवति बीती दिनांक- 12-07-2023 से फरार चल रही है। फरार युवति की माता ने आलम व वसीम खां, सलीम खां एवं अमीर खां के विरुद्ध थाना सिरौली में नामजद मुकदमा दर्ज करवा दिया वहीं आलम ने भी युवति के परिजनों पर न्यायिक मजिस्ट्रेट आंवला के न्यायालय में इस बाबत मुकदमा दाखिल किया है कि उक्त युवति के परिजन आलम के साथ युवति का निकाह इस कारण नहीं होने दे रहे थे कि वह अलग जाति का है जिसका विरोध करने पर युवति के परिजनों ने ही युवति को कहीं अन्यंत्र स्थान पर शिफ्ट करके आलम व उसके परिजनों व रिश्तेदारों को नाजायज फंसाने के लिए झूठे एवं फर्जी प्रकरण पंजीकृत कराये जा रहे हैं। आलम का कहना है कि यदि वह युवति को फरार करता तो युवति के ही साथ होता। जबकि उक्त आलम लगातार सिरौली में ही रह रहा है जिसके मोबाइल लॉकेशन से वास्तविकता की जांच की जा सकती है। आलम का कहना है कि थाना सिरौली पुलिस पहले डिटेल्स इन्क्वायरी कर ले यदि उसके पश्चात भी वह दोषी पाये जाते हैं तो वह स्वयं ही सजा पाने हेतु हाज़िर रहेंगे। आलम का कहना है कि न तो मैं युवति को लेकर फरार हुआ हूं और न ही युवति के सन्दर्भ में उन्हें कोई जानकारी है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा