बरेली – किसान आंदोलन के समर्थन में किसान एकता संघ ने आज दामोदर स्वरूप पार्क में क्रमिक अनशन प्रारंभ किया।

आँवला – किसान आंदोलन के समर्थन में किसान एकता संघ ने आज दामोदर स्वरूप पार्क में क्रमिक अनशन प्रारंभ किया। आज प्रथम दिन किसान एकता संघ के मंडल संगठन सचिव चौधरी जगपाल सिंह यादव ने उपवास रखा। इसके पश्चात किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
किसान नेता डॉ रवि नागर ने कहा कि यह सरकार निरंकुश होकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों पर अत्याचार कर रही है। आज 25 दिन किसानों को आंदोलन करते हुए सर्द रातों में दिल्ली की सड़कों पर डटे हुए हो गए हैं। लोकतांत्रिक देश के अंदर जहां सरकारों को किसानों की हर बात को प्राथमिकता से सुनना चाहिए। वहां पर यह सरकार मदहोश होकर किसानों को अनदेखी कर रही है। वहीं इनके सांसद और मंत्री किसानों को जिहादी कहते हैं, खालिस्तानी, उग्रवादी कहकर किसानों को उत्तेजित करना चाहते हैं। केंद्र सरकार को किसान हित और राष्ट्र हित में किसानों की मांगों को मानकर आंदोलन को जल्द से जल्द खत्म कराना चाहिये। जिला अध्यक्ष इरशाद अली ने बताया की कल क्रमिक अनशन पर युवा जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा बैठेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष इरशाद अली मंडल मीडिया प्रभारी हरेंद्र कनौजिया युवा जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा अनिल पटेल लाला राम गुर्जर नरेश सिंह श्याम पाल सुभाष समदर्शी तेज प्रताप सिंह पटेल नरेश वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा