आँवला – सिरौली कस्बे में बीती रात मोहल्ला गड़ी में चलती लाइन के समय अचानक विजली का तार जितेंद्र कश्यप के ऊपर गिर पड़ा । जिसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह से झुलस गया । चीख पुकार सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पुहंचे और सबस्टेशन से लाइन बंद कराकर जितेंद्र को छुड़ाया तब तक वह बुरी तरह से झुलस गया था । उसे अस्पताल से एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर हालत में उपचार के लिए बाहर ले जाया गया ।घटना से इलाके के लोगो मे बिजली विभाग के खिलाफ सख्त नाराजगी बनी हुई है ।यहाँ के लोगो ने बताया कि मुहल्ले में मौत का साया बनकर लटक रही जर्जर बिजली की लाइनों से कई लोगो के कीमती पशु की मौत हो चुकी है ।लेकिन तमाम शिकायतों के वावजूद लाइने नही बदली जा रही ।और तो और यहाँ कश्यप मोहल्ले में रखे 250 केवी ट्रांसफार्मर से गत एक माह से 500 बोल्टेज निकल रहे है ।लेकिन अनगिनत शिकायतों के बाबजूद उन्हें सही नही किया गया नतीजतन तमाम मंहगे बिजली उपकरण तेज वोल्टेज के कारण जल गए ।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा