बरेली – सिरौली नगर पंचायत में बूथ नंबर दो पर महिला कर्मचारी द्वारा पक्षपात करने को लेकर जमकर हुआ हंगामा।

आंवला – सिरौली नगर के प्राइमरी स्कूल संख्या दो में तैनात महिला कर्मचारी द्वारा फर्जी वोट डलवाने को लेकर शाम के समय भारी माहौल बिगड़ते- बिगड़ते बचा ।जानकारी के मुताबिक नगर में प्राइमरी स्कूल द्वितीय में बनाए गए बूथ पर नकाबपोश वोट डालने को लेकर हंगामा हो गया। जिसकी सूचना पर भाजपा प्रत्याशी निशा शर्मा मौके पर पहुंची और सूचना सही पाए जाने पर उन्होंने पीठासीन अधिकारी की जमकर क्लास ली । जिसके बाद सूचना पर दूसरा पक्ष पहुंच गया इधर निशा से तकरार की खबर भाजपाइयों को चली तब वह वही पहुंच गए । और दो तरफा हंगामा शुरू हो गया । दोनों पक्ष आमने सामने आ गए । उधर हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस वल मौके पर आ गया । बाद में मौके पर आई सीओ डीप शिखा सिंह ने । उक्त आरोपी महिला कर्मी को हटाकर दोनों पक्षों को संतुष्ट कर पोलिंग शुरू कराया उन्होंने लापरवाही पर पुलिस स्टाफ को जमकर फटकार लगाई । भाजपा वालो का कहना था कि बूथ पर तैनात महिला कर्मचारी एक प्रत्याशी की करीबी रिश्तेदार है के लिए सपोर्ट कर रहीं हैं।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा